परिणीति- राघव की शादी में एक कमरे पर खर्च हुए थे 10 लाख?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं

Image Source: @parineetichopra

इस जोड़ी ने सितंबर 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @parineetichopra

तब से रूमर्स फैले हुए हैं कि इस जोड़ी की शाही शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया था

Image Source: @parineetichopra

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गेस्ट्स के लिए बुक किए गए कमरों का एक रात का किराया 10 लाख रुपये था

Image Source: @parineetichopra

वहीं अब इन सारी अफवाहों पर कपल ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है

Image Source: @parineetichopra

राघव चड्ढा ने क्लियर किया, “सबसे पहले, यह 7-स्टार होटल नहीं था, यह एक 5 स्टार होटल था

Image Source: @parineetichopra

वहां कुल 40-50 कमरे थे और हमने उन सभी को मेहमानों के लिए बुक किया था

Image Source: @parineetichopra

किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख रुपये नहीं है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है

Image Source: @parineetichopra

न्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने झूठे दावे किए और शादी को ज्यादा एक्सपेंसिव दिखाया

Image Source: @parineetichopra