बेहद दर्दनाक है इस एक्ट्रेस की कहानी, पहले की हो गई मौत, दूसरा था जालिम! विद्या सिन्हा ना सिर्फ अपने फ़िल्मी करियर बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रहीं थीं विद्या ने अपने दौर की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था जिनमें छोटी सी बात, पति पत्नी और वो, रजनीगंधा आदि शामिल हैं विद्या ने साल 1968 में अपने पड़ोसी वेंकटेश्ववरन अय्यर से शादी की थी जो तमिल ब्राह्मण थे विद्या और वेंकटेश्ववरन की कोई औलाद नहीं थी ऐसे में इन्होंने 1989 में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम जहान्वी है विद्या की लाइफ में मुसीबतों का दौर तब शुरू हुआ जब इनके पति वेंकटेश्ववरन का साल 1996 में निधन हो गया था विद्या ने नेताजी भीमराव सालुंके नाम के एक व्यक्ति से 2001 में दूसरी शादी कर ली थी हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही विद्या ने भीमराव पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद इनका तलाक हो गया था, 2019 में फेंफड़ों और दिल की बीमारी के चलते विद्या का निधन हो गया