बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म पटना शुक्ला को लेकर लाइमलाइट में हैं ट्रेलर देख एक्ट्रेस के अभिनय से ऑडियंस खूब इंप्रेस हुई है अरबाज़ खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पटना शुक्ला एजुकेशन सिस्टम के स्कैम पर बेस्ड है रवीना टंडन की यह फिल्म पटना शुक्ला 29 मार्च से ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार में स्ट्रीम करेगी हाल ही में फिल्म की लीड रवीना टंडन और प्रोड्यूसर अरबाज खान का इंटरव्यू वायरल हुआ इंटरव्यू के दौरान दोनों कलाकारों से उनके स्कूल के एग्जाम से रिलेटेड सवाल पूछे गए अरबाज खान ने जवाब में कहा स्कूल टाइम वो में एबोव एवरेज स्टूडेंट थे एक्टर के मुताबिक उनके हमेशा 60–65% नंबर आते थे वही एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी सवाल किया गया कि क्या उन्होंने एग्जाम में चिट्स बनाई है एक्ट्रेस ने बताया वो चिट्स बनाने जितनी डेयरिंग नहीं हैं हालांकि वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी एक्ट्रेस ने बताया 8वी तक वह पढ़ाई में अव्वल रही और उसके बाद अबोव एवरेज छात्रा रही वही फिल्म के प्रोडूसर से चीटिंग के रिलेटेड सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमेशा ईमानदारी से एग्जाम दिया है