जब प्यार का पंचनामा 2 से रिजेक्ट की गई थीं पत्रलेखा, हो गया था ऐसा हाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: patralekhaa/Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया था कि कैसे लव रंजन ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था

पत्रलेखा ने बताया प्यार के पंचनामा के लिए लव रंजन ने बहुत ही लंबा ऑडिशन लिया था

इस फिल्म के ऑडिशन के लिए उनके आलावा नुसरत, कार्तिक, ओमकार, सनी और कई और एक्टर भी आए थे

Image Source: kartikaaryan/Instagram

पत्रलेखा ने बताया फिल्म के लिए तीन लोगों को सिलेक्ट कर लिया था और उन्हें दो नए चेहरे की भी जरुरत थी

उन्होंने ने बताया कि मुझे फिल्म में रोल मिल सकता है

पत्रलेखा ने कहा जब वह जिम में थी तब उन्हें लव रंजन का कॉल आया था और उन्हें लगा कि वह सिलेक्ट हो गई हैं

उन्होंने बताया वह जब लव रजन के आफिस में पहुची थी तो तब उन दोनों के अलावा कोई नहीं था

पत्रलेखा ने बताया लव रंजन ने उनसे कहा इस फिल्म को जाने दो और उन्हें बहुत बुरा लगा था

Image Source: patralekhaa/Instagram

पत्रलेखा ने कहा- उस मोमेंट में मैं कुछ सोच नहीं पा रही थी और वह कैसे मुझे बुलाकर मना कर सकते हैं

Image Source: patralekhaa/Instagram