देखे भोजपुरी स्टार पवन सिंह का चुनावी दाव

पवन सिंह का एक नया वीडियो पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया है जहां वो उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं

दोनों के बीच खूब प्यार देखा जा रहा है पवन बार बार पत्नी ज्योति की मांग भरते दिख रहे है

ये वीडियो देख कर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं

लेकिन दोनों पर सवाल उठ रहे की ये अचानक हुए परिवर्तन का क्या राज है

दरअसल पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था

आपको बता दे ज्योति पवन की दूसरी पत्नी है

ज्योति ने पवन पर मारपीट, टॉर्चर और अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप लगाए थे

लेकिन फिर अचानक दोनों कई सुनवाई के बाद साथ में चुनाव प्रचार करते दिखाई देने लगे

ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पवन ने पत्नी से सुलह चुनाव की वजह से किया

बता दें पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन वो हर गए