पायल नहीं बन सकतीं मां, पति संग्राम को है इस बात से ऐतराज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @payalrohatgi

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह सालों से एक-दूसरे के साथ हैं

Image Source: @payalrohatgi

12 साल के रिलेशनशिप के बाद कपल ने 2022 में सात फेरे लिए थे

Image Source: @payalrohatgi

हालांकि, अब उनके इस मजबूत रिश्ते में दरार पैदा होती दिख रही है

Image Source: @payalrohatgi

एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला है जिसमें वो और संग्राम खुलेआम झगड़ा करते नजर आ रहे हैं

Image Source: @payalrohatgi

पायल ने खुलासा किया कि उन्हें बच्चा पैदा करने में दिक्कत आ रही है जिसे लेकर संग्राम उन्हें ताने भी देते हैं

Image Source: @payalrohatgi

वो बच्चा गोद लेना चाहती हैं लेकिन उनके रेसलर पति फैमिली प्रेशर में आकर इसके भी खिलाफ हैं

Image Source: @payalrohatgi

वीडियो में पायल एडॉप्शन के लिए संग्राम से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगती नजर आ रही हैं

Image Source: @payalrohatgi

तभी दोनों की लड़ाई हो जाती है, हालांकि, रेसलर बाद में कहते हैं कि वो मजाक कर रहे थे

Image Source: @payalrohatgi

पायल ने आगे बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें नौकरी करने और एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है

Image Source: @payalrohatgi