पायल नहीं बन सकतीं मां, पति संग्राम को है इस बात से ऐतराज पायल रोहतगी और संग्राम सिंह सालों से एक-दूसरे के साथ हैं 12 साल के रिलेशनशिप के बाद कपल ने 2022 में सात फेरे लिए थे हालांकि, अब उनके इस मजबूत रिश्ते में दरार पैदा होती दिख रही है एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला है जिसमें वो और संग्राम खुलेआम झगड़ा करते नजर आ रहे हैं पायल ने खुलासा किया कि उन्हें बच्चा पैदा करने में दिक्कत आ रही है जिसे लेकर संग्राम उन्हें ताने भी देते हैं वो बच्चा गोद लेना चाहती हैं लेकिन उनके रेसलर पति फैमिली प्रेशर में आकर इसके भी खिलाफ हैं वीडियो में पायल एडॉप्शन के लिए संग्राम से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगती नजर आ रही हैं तभी दोनों की लड़ाई हो जाती है, हालांकि, रेसलर बाद में कहते हैं कि वो मजाक कर रहे थे पायल ने आगे बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें नौकरी करने और एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है