चुनाव हारने के बाद अटलजी ने देखी थी राज कपूर की फिल्म, जानें किस्सा भारतीय सिनेमा के इतिहास में राज कपूर का नाम दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में दर्ज है इस साल 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है इस मौके पर कपूर फैमिली के कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए पीएम मोदी ने इस दौरान कपूर फैमिली को एक पुराना किस्सा सुनाया पीएम मोदी ने बताया कि जब जन संघ युग में अटल जी चुनाव हार गए थे तब आडवाणी जी ने अटल जी से कहा कि अब क्या किया जाए तो इसपर अटली जी ने कहा-चलो राज कपूर की फिर सुबह होगी देखते हैं पीएम ने बताया कि राज कपूर पूरे एशिया में फेमस थे लोग उनको जानते हैं पीएम मोदी ने कपूर फैमिली से कहा कि एक बार वो चीन गए थे वहां राज कपूर का फेमस गाना प्ले किया गया था जिसे सुनकर अच्छा लगा पीएम ने अपनी टीम से कहा कि इसका वीडियो बनाकर ऋषि कपूर को भेज दो ऋषि जी ने वो वीडियो देखा टीम को थैंक्यू बोला और कहा था कि वो बहुत खुश हुए