दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लों ने 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया अदाकारा ने महज 16 की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत की एक्ट्रेस ने 1978 में त्रिशूल से बॉलीवुड में एंट्री की एक्ट्रेस ने वैनिटी नाम की अपनी करोड़ों की कंपनी लॉन्च की थी एक्ट्रेसेस को पहले शूटिंग के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उस जमाने में एक्ट्रेसेस को चेंज करने और और वॉशरूम के लिए झाड़ियों में जाना पड़ता था तभी पूनम ढिल्लों को बस को वैनिटी वैन बनाने का ख्याल आया विदेश में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने वहां स्टार्स के पास एक ऐसी वैन देखा था पूनम ने 1991 में जे. ट्रैवलर्स के साथ मिलकर भारत की पहली 25 वैनिटी वैन लॉन्च की आज एक्ट्रेस वैनिटी नाम के कंपनी की मालकिन हैं और उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए है