प्रभास की कल्कि 2898 एडी को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है कल्कि 2898 एडी हिंदू माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन का कॉम्बिनेशन है यह पोस्ट-एपोकैलिप्स फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से इंस्पायर्ड है इसकी कहानी भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि पर आधारित है कल्कि 2898 एडी फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है फिल्म में अट्रैक्टिव वीएफएक्स जोड़े गए हैं कल्कि 2898 600 करोड़ के बजट में बनी है इस फिल्म में कई स्पेशल गाड़ियां हैं एक गाड़ी ऐसी दिखती है जो रेट में चलने वाले किसी कीड़े की तरह है फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर आ रहे हैं