इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान कोमा में चले गए थे प्रभास! साल 2015 में आई बाहुबली ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया फिल्म के समय ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि शूटिंग के समय घोड़े से गिरने की वजह से वो कमा में चले गए बाहुबली के पहले पार्ट की शूटिंग करते समय प्रभास घोड़े से गिर गए थे जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी और वो कोमा में चले गए थे ऐसी अफवाहें थीं प्रभास ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था और कहा था पिछले कुछ समय से मेरी सेहत को लेकर रूमर्स चल रही हैं मेरे फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों को कई फोन कॉल आए कि मैं ठीक हूं या नहीं ये मेरे परिवार के लिए दर्दनायक है पहले मैंने इन अफवाहों पर कोई भी जवाब नहीं दिया था मुझे लगा था कि इन्हें नजरअंदाज करना ही सबसे अच्छा रास्ता है हालांकि मैं अब ऐसी अफवाहों को नजरअंजदाज नहीं कर सकता, जिसका किसी की जिंदगी पर असर पड़े