12 सितंबर 1988 के दिन गुजरात के सूरत में जन्मी प्राची देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से स्कूलिंग करने वाली प्राची बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल करना चाहती थीं

यही वजह रही कि उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने करियर पर रखा

प्राची देसाई ने सीरियल 'कसम से' में काम करके टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था

उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी, इस सीरियल ने ही प्राची को घर-घर में मशहूर कर दिया

जब तीन साल बाद यह शो खत्म हुआ तो प्राची के पास ऑफर्स की झड़ी लग गई और वह टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन गईं

वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 2 में भी अपना दम दिखा चुकी हैं

वह इस शो की विजेता बनी थीं, इसके अलावा वह कुछ समय के लिए सीरियल कसौटी जिंदगी की में भी नजर आई थीं

प्राची जब कसम से सीरियल में काम कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें रॉक ऑन फिल्म में काम करने का मौका मिला

साल 2008 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही, जिसने प्राची के करियर में चार चांद लगा दिए