कमाई में इस विलेन ने अमिताभ बच्चन को छोड़ दिया था पीछे, नाम से ही खौफ खाते थे लोग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amitabhbachchan\Instagram

बॉलीवुड में 90 के दशक में अमिताभ बच्चन बॉक्स ऑफिस पर रूल करते थे

Image Source: amitabhbachchan\Instagram

अमिताभ बच्चन के नाम से ही फिल्में हिट हो जाती थी

Image Source: amitabhbachchan\Instagram

दरसअल अमिताभ 90 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए थे

Image Source: amitabhbachchan\Instagram

लेकिन फिर एक विलेन अमिताभ को पीछे छोड़ देश का हाईएस्ट पेड एक्टर बन गया था

Image Source: amitabhbachchan\Instagram

इस खलनायक ने कई लीड रोल निभाने से इनकार कर दिया था

Image Source: _pran.__\Instagram

हम बात कर रहें है बॉलीवुड एक्टर और खलनायक प्राण किशन सिकंद की

Image Source: purane_.songs\Instagram

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी और हिंदी फिल्मों से एक हीरो के तौर पर की थी

Image Source: _pran.__\Instagram

उनकी इस कमाल की अदाकारी के चलते उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक का दर्जा मिला था.

Image Source: _pran.__\Instagram

प्राण उस दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए थे

Image Source: _pran.__\Instagram