प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को लेकर चर्चा में हैं
प्रीति जिंटा इस फिल्म में सनी देओल के संग नजर आने वाली हैं
मालूम हो प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की दिल से से डेब्यू किया था
बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रीति के फिल्मों में शोहरत हासिल करने का रास्ता उनकी डेब्यू फिल्म नहीं बल्कि एक सिक्का था
प्रीति को बॉलीवुड में करियर बनाने का फैसला उन्हें बाई लक मिला था
रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल शो में प्रीति ने खुलासा किया था कि एक सिक्का उछालकर उन्होंने तय किया था अगर हेड्स आया तो फिल्मों में काम करेंगी और टेल आया तो नहीं करेंगी
सिक्का उछाला तो हेड्स आया और प्रीति जिंटा ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली
वे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म तारा रम पम पम से डेब्यू करने वाली थीं
लेकिन किसी वजह से फिल्म रिलीज न हो सकी और उन्होंने दिल से से बॉलीवुड में कदम रखा
इसके बाद प्रीति ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और बॉलीवुड पर राज किया