एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई लिखाई में भी धमाल थीं प्रीति जिंटा, जानिए क्वालिफिकेशन प्रीति ने शुरुआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी बोर्डिंग स्कूल से की इसके बाद प्रीति सेंट बेडे कॉलेज कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स किया पढ़ाई में तेज प्रीति जिंटा ने पोस्ट ग्रेजुएशन क्रिमिनल साइकलॉजी में किया है प्रीति जिंटा ने पहले मॉडलिंग में एंट्री ली फिर एक्टिंग में प्रीति को सबसे पहले एक चॉकलेट विज्ञापन में देखा गया था 1998 में प्रीति जिंटा की पहली फिल्म दिल से की जिसमें उनका छोटा सा रोल था प्रीति जिंटा ने हिंदी के अलावा दूसरी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है प्रीति जिंटा ने बीच में कई सालों का ब्रेक लिया इसके बाद अब वो फिर से सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में लौटने वाली हैं