कैसे इस हसीना की प्यारी सी लव स्टोरी बन गई हेट स्टोरी प्रीति जिंटा फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं लेकिन शादी से पहले उनकी लव और हेट स्टोरी काफी चर्चा में रही एक वक्त ऐसा था जब प्रीति पूरी तरह से नेस वाडिया के प्यार में डूबी हुई थीं 2005 में प्रीति ने नेस वाडिया संग रिलेशनशिप कंफर्म किया था आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब में दोनों बतौर पार्टनर साथ आए मगर एक साल बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें तैरने लगी कहा जाता है एक पार्टी में नेस वाडिया ने प्रीति को चांटा मारा था 2014 में प्रीति ने नेस वाडिय़ा के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और दुर्वयवहार की शिकायत दर्ज करवाई प्रीति ने कहा था कि नेस ने उनपर जलती सिगरेट फेंकी थी और कमरे में बंद तक कर दिया था