'मेरे बच्चों का क्या होगा', लॉस एंजेलिस में धधक रही आग, डरीं प्रीति जिंटा

Published by: मोनिका गुप्ता

प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस बेस्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट जेन गुडएनफ से शादी की है

जेन गुडएनफ का परिवार वहीं रहता है

लॉस एजेंलस में लगी आग के चलते प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने पड़ोस में मची तबाही के अनुभव को साझा किया है

प्रीति ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है

प्रीति ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन भी देखना पड़ेगा

पड़ोस में आग लगी हो और हमें दोस्तों, परिवारों को घर खाली करना पड़ेगा

प्रीति जिंटा ने लिखा है कि हमें यही डर है कि अगर चारों तरफ धुआं अगर बढ़ता रहा

हवाएं और तेज होती गईं तो हमारे साथ रह रहे बच्चों, बुजुर्गों का क्या होगा

मेरी उनके साथ प्रार्थनाएं हैं जिन्होंने अपनों को खोया

घर खाली करना पड़ा या फिर आज मुश्किल में हैं

प्रीति के अलावा प्रियंका चोपड़ा जोनस भी एलए में ही रहती हैं

एलए में आग लगने के बाद प्रियंका ने भी पोस्ट करते हुए भीषण हालात के बारे में जानकारी दी थी

एलए में लगी आग के कारण अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है

हजारों घर, इमारतें, गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी हैं

हॉलीवुड के कई स्टार्स के घर जल गए हैं

कई सितारों को अपना घर छोड़कर एलए से बाहर जाना पड़ा है

हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन, मेल गिब्सन, मेंडी मूरे जैसी हस्तियों ने आग में अपना घर खो दिया है

राहत और बचाव काम के लिए फायर फाइटर्स लगे हुए हैं