प्रिंस नरुला रियलिटी टीवी के प्रिंस के रूप में मशहूर हैं और अब पिता बनने की तैयारी में हैं

उन्होंने रोडीज X2 (2015) और स्प्लिट्सविला 8 जैसे बड़े शो में जीत हासिल की है

प्रिंस, युविका से बिग बॉस 9 में मिले थे

उन्होंने 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और शादी की

वे नाच बलिये 9 में भी विजेता रहे

2021 में उन्होंने सिंगर जेहान के गाने सखियो में साथ काम किया

प्रिंस ने अपने बच्चे के प्लान्स के बारे में बताया

अप्रैल में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी बच्चे के बारे में बात की

25 जून को प्रिंस और युविका ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं

प्रिंस ने बताया कि युविका उनकी प्रायोरिटी रही हैं, लेकिन अब उनका बच्चा उनकी दूसरी प्रायोरिटी है

Thanks for Reading. UP NEXT

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

View next story