बॉलीवुड सेलेब्स के शानदार टैटूज़ पर डालें एक नजर आलिया भट्ट की गर्दन पर टैटू है जिस पर पटाका लिखा है रणवीर कपूर ने अपनी कलाई पर बने टैटू पर आवारा शब्द लिखवाया है प्रियंका चोपड़ा के टैटू पर डैडीज लिल गर्ल लिखा हुआ है कंगना ने अपनी गर्दन के पीछे टैटू बनवाया है जिसका अर्थ है वारियर एंजेल अक्षय ने पीठ पर बेटे आरव और गर्दन पर बेटी नितारा के नाम का टैटू बनवाया है सिंघम अजय देवगन ने अपनी छाती पर भगवान शिव का टैटू गुदवाया है जान्हवी कपूर ने अपने हाथ पर बने टैटू में लिखा आई लव यू माय लब्बू है सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू बनवाया है सुष्मिता सेन ने अपनी कलाई पर जो टैटू बनवाया है जिसका मतलब है मैं एक रास्ता ढूंढ़गी या ख़ुद के लिए रास्ता बनाऊंगी