प्रियंका चोपड़ा ने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया

प्रियंका ने अपने ससुर संग बेटी मालती की भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है

एक्ट्रेस ने पति निक संग मालती की तस्वीर शेयर की है

तस्वीर में निक जोनस बोटल से अपनी बेटे को दूध पिलाते दिख रहे हैं

निक ने अपने ससुर की तस्वीर शेयर करते हुए फादर्स डे विश किया है

इस तस्वीर को शेयर कर निक ने लिखा मैं आपको और हमारी लिटिल गर्ल को बेहद प्यार करता हूं

निक जोनस ने कैप्शन में लिखा मेरे ससुर अशोक चोपड़ा को फादर्स डे की शुभकामनाएं

हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला

लेकिन मैं आपकी बेटी और आपकी पोती के जरिए आपसे बहुत जुड़ा हुआ महसूस करता हूं

हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं