क्या प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में करेंगी बॉलीवुड कमबैक?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra\Instagram

प्रियंका चोपड़ा साल 2019 में 'द स्काई इज पिंक' में दिखी थी

Image Source: priyankachopra\Instagram

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल 2 की शूटिंग खत्म की है

Image Source: priyankachopra\Instagram

इस बीच प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक खबर सामने आ रहीं है कि वो एक फिर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है

Image Source: priyankachopra\Instagram

बता दें कि द स्काई के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी

Image Source: priyankachopra\Instagram

लेकिन अब एक बार फिर प्रियंका बॉलीवुड में आने के लिए तैयार है

Image Source: priyankachopra\Instagram

वो कहती है कि बीते कुछ समय से मुझे कई मेकर्स अप्रोच कर रहें थे मैंने कई स्क्रिप्ट भी पढ़ी है, बॉलीवुड में काम करने का मन बना रहीं हूं

Image Source: priyankachopra\Instagram

फैंस ये उम्मीद लगा रहें है कि प्रियंका यहां फिल्म 'जी ले जरा'के बारे में बात कर रही हैं जो साल 2021 में अनाउंस हुई थी

Image Source: priyankachopra\Instagram

इस फिल्म में प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी हैं

Image Source: Instagram

इस फिल्म में तीन लड़कियों की रोड़ ट्रिप को दिखाया जाएगा

Image Source: priyankachopra\Instagram