प्रियंका के भाई सिद्धार्थ की सगाई में क्यों शामिल नहीं हुईं परिणीति चोपड़ा? प्रियंका चोपड़ा के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है हाल ही में उनके भाई सिद्धार्थ की सगाई हुई है वे जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं प्रियंका के भाई सिद्धार्थ की दो बार सगाई टूट चुकी है वहीं अब वे तीसरी बार नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बात दें कि भाई की सगाई के लिए प्रियंका पहले ही भारत आ गई थीं हाल ही में नीलम उपाध्याय और सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई के साथ ही हस्ताक्षर वेडिंग भी हुई थी इस फंक्शन की वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है इस समारोह के लिए परिवार के सभी सदस्य और खास मेहमान शामिल हुए थे तस्वीरों में प्रियंका के साथ ही उनकी कजिन मन्नारा चोपड़ा और उनकी बहन भी शामिल हुई थीं लेकिन पूरी वीडियो में दूसरी कजिन परिणीति चोपड़ा नहीं दिखीं ये हैरानी वाली बात है क्योंकि वे प्रियंका से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं यूजर्स ने इस बात को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं वे खूब कमेंट भी कर रहे हैं, एक ने लिखा- प्रियंका परिणीति की शादी में नहीं आई तो अब वो भी उसके भाई की शादी में नहीं आई परिणीति ने हिसाब बराबर कर लिया तो वहीं दूसरे ने लिखा- दोनों बहनों में मनमुटाव पैदा हो गया है