प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में मनाई दिवाली, विदेशी पति ने की लक्ष्मी गणेश पूजा प्रियंका-निक ने कल बेटी संग दीवाली सेलिब्रेट की इन फोटोज में प्रियंका-निक साथ भगवान की भक्ति में लीन नजर आए माथे पर टीका लगाए हुए प्रियंका ने ये फोटो भी शेयर की तीनो की साथ ये फैमिली फोटोज भी फैंस को काफी पसंद आई प्रियंका निक की साथ में पूजा करते हुए ये फोटो भी काफी वायरल हुई पूजा के दौरान निक प्रियंका को ऐसे प्यार से निहारते हुए भी नजर आए बेटी मालती की ये क्यूट फोटो भी प्रियंका ने शेयर की इस खूबसूरत साड़ी में प्रियंका काफी गॉर्जियस लग रही थीं प्रियंका, निक और मालती की ये फोटो भी फैंस को काफी अच्छी लगी इस फोटो में प्रियंका-निक बेटी संग मस्ती करते नजर आए देसी गर्ल प्रियंका की ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं मालती की क्यूटनेस पर भी फैंस दिल हार बैठे हैं