ये एक्ट्रेस कुछ भी खा ले नहीं पड़ता वजन पर असर, भगवान से मिला है वरदान! प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाई है प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने पति निक के सामने रोई थीं जब एक स्टाइलिस्ट ने उन्हें बॉडी शेम किया प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डाइटिंग पर बहुत जोर नहीं देतीं प्रियंका ने कहा था मेरा वजन नहीं बढ़ता और मैं जितना चाहूं उतना खा सकती हूं उन्होंने इसे एक वरदान बताया प्रियंका ने कहा था मैं पंजाबी कुड़ी की तरह अच्छा खाती हूं इसलिए मेरे लिए कोई डाइट प्लान नहीं है