प्रियंका चोपड़ा ने कुछ वक्त पहले डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में शिरकत की थी

जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से जुड़े कई काले राज खोले और अमेरिका में शिफ्ट होने की वजह का भी खुलासा किया

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में उन्हें जो भी काम मिल रहा था, वो उससे खुश नहीं थीं

उन्होंने बताया कि 'देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने मेरा एक म्यूजिक वीडियो देखकर मुझे फोन किया था

तब मैं 'सात खून माफ' की शूटिंग कर रही थी, फोन पर अंजलि ने पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहती हूं

उस दौरान मैं भी बॉलीवुड से निकलने के बारे में ही सोच रही थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था

कोई भी मुझे कास्ट नहीं कर रहा था, मुझे लोगों से शिकायत थी

मैं उस पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी

ऐसे में मुझे जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने सबसे कहा- कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका

प्रियंका ने सिंगर के तौर पर लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू किया था

प्रियंका को किसी ने ये सलाह दी कि वो अमेरिका में एक्टिंग के काम में भी ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने ट्राई किया और वो सफल रहीं

Thanks for Reading. UP NEXT

कभी इस एक्ट्रेस के पास फिटनेस ट्रेनर को देने के लिए नहीं थे पैसे

View next story