प्रियंका चोपड़ा ने कुछ वक्त पहले डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में शिरकत की थी

ABP Live
जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से जुड़े कई काले राज

जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से जुड़े कई काले राज खोले और अमेरिका में शिफ्ट होने की वजह का भी खुलासा किया

ABP Live
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में उन्हें

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में उन्हें जो भी काम मिल रहा था, वो उससे खुश नहीं थीं

ABP Live
उन्होंने बताया कि 'देसी हिट्स' की अंजलि

उन्होंने बताया कि 'देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने मेरा एक म्यूजिक वीडियो देखकर मुझे फोन किया था

ABP Live

तब मैं 'सात खून माफ' की शूटिंग कर रही थी, फोन पर अंजलि ने पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहती हूं

ABP Live

उस दौरान मैं भी बॉलीवुड से निकलने के बारे में ही सोच रही थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था

ABP Live

कोई भी मुझे कास्ट नहीं कर रहा था, मुझे लोगों से शिकायत थी

ABP Live

मैं उस पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी

ABP Live

ऐसे में मुझे जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने सबसे कहा- कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका

ABP Live

प्रियंका ने सिंगर के तौर पर लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू किया था

ABP Live

प्रियंका को किसी ने ये सलाह दी कि वो अमेरिका में एक्टिंग के काम में भी ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने ट्राई किया और वो सफल रहीं