प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग से आज अपनी खास पहचान बना ली है हाल ही में प्रियंका से पूछा गया था कि उन्होंने किस वजह से काम के लिए अमेरिका जाने का फैसला लिया था प्रियंका ने पहली बार खुलकर बात की और कहा कि उन्हें बॉलीवुड के कुछ लोगों से दिककत थी प्रियंका ने ये भी कहा कि वह राजनीति से थक चुकी थीं प्रियंका ने कहा-मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे शिकायत थी मैं उस गेम को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है मैं उन फिल्मों के लिए तरसती नहीं थी जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे कुछ क्लबों और लोगों के गुटों अट्रैक्ट करना पड़ता, इसके लिए ग्रोवलिंग की जरूरत थी मैंने तब तक काफी समय तक काम किया था कि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहती हूं