प्रियंका चोपड़ा ने कल फैमिली और दोस्तों संग जमकर होली मनाई उनकी फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं अब प्रियंका पति निक और बेटी मालती संग मुंबई वापिस आ गई हैं मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका सनग्लासेस लगाए इस कूल अंदाज में नजर आईं प्रियंका की गोद में मालती भी काफी क्यूट लग रही थीं निक भी टी शर्ट और सनग्लासेस में काफी हैंडसम लग रहे थे एयरपोर्ट से साथ निकलते हुए तीनों ने जमकर पोज भी दिए वहीं प्रियंका अपने होली सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं एक्ट्रेस ने पति और बेटी से साथ पहली बार इंडिया में होली मनाई होली सेलिब्रेशन में मन्नारा चोपड़ा को भी देखा गया था