ईशा अंबानी ने शुक्रवार को बुल्गारी द्वारा होस्टेड रोमन होली पार्टी की मेजबानी की पार्टी में राधिका मर्चेंट, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं यहां मेहमानों ने लैविश डिनर का लुत्फ उठाया इस वीडियो में प्रियंका और ईशा मेहमानों से भरी लंबी डिनर टेबल पर बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं थाली में बुर्राटा, खुबानी और आलू समोसे, पापड़ की कढ़ी, पाइन नट कोफ्ता और अन्य कई डिशेस शामिल थे इवेंट के बाद प्रियंका चोपड़ा और लग्जरी ब्रांड के सीईओ क्रिस्टोफ बाबिन ने स्पीच दिया प्रियंका गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि आयुष्मान क्रीम आउटफिट में थे शिल्पा शेट्टी भी अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ऑरी के साथ पोज देती नजर आईं