प्रियंका चोपड़ा अपने बिंदास अंदाज एक्टिंग और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं

देसी गर्ल ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार प्ले किया है

सात खून माफ फिल्म में उनका किरदार बेहद ही खतरनाक था

उर्मिला मातोंडकर ने कौन है फिल्म में साइको किलर का किरदार निभाया था

उर्मिला के निगेटिव शेड्स ने सभी के होश उड़ा दिए थे

खलनायिका फिल्म में अनु अग्रवाल ने सीरियल किलर का रोल प्ले किया था

फिल्म रेस में कैटरीना कैफ ने विलेन का रोल प्ले किया था

तब्बू ने हैदर फिल्म में खतरनाक किरदार प्ले किया था

काजोल ने फिल्म गुप्त में जिस तरह का रोल प्ले किया वह सभी के होश उड़ाने वाला था

जिसमें वह वन साइडेड लव के चलते लोगों का मर्डर करती है