नाक की खराब सर्जरी की वजह से फिल्मों से निकाली गई थीं प्रियंका चोपड़ा  

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra/Instagram

हाल ही में अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा की सर्जरी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

उन्होंने बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा की सर्जरी बिगड़ गई थी तो उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल ने कहा वह परेशान हो गई थीं और उन्होंने बरेली जाने का मन बना लिया था

Image Source: priyankachopra/Instagram

अनिल ने कहा तब मैंने उन्हें रोका था और सर्जरी करेक्शन में मदद कराई

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल ने कहा मुझे लगा कि शायद जूलिया रॉबर्ट्स जैसी दिखने के लिए सर्जरी करवाई होगी और मैंने उन्हें डांटा था

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल ने कहा मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेडिकल इश्यू होने की वजह से सर्जरी कराई थी

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल ने आगे कहा  वह 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के लिए 5 लाख रुपये की टोकन मनी लौटाने आई थीं

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल ने प्रियंका को रोका और मेकअप आर्टिस्ट ने उनके लुक्स से संबंधित जो भी दिक्कत थीं, वो ठीक करने को कहा

Image Source: anilsharma_dir/Instagram

अनिल शर्मा की द हीरो से प्रियंका चोपड़ा डेब्यू किया था

Image Source: anilsharma_dir/Instagram