पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इन दिनों सुर्खियों में हैं दरअसल कपल अपनी शादी के चलते चर्चा में हैं दोनों ने 15 मार्च 2024 को मानेसर में ग्रैंड वेडिंग की थी कपल के शादी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं अब इनके संगीत नाइट की फोटोज सामने आई हैं जिसमें पुलकित-कृति एक दूजे में डूबे दिखाई दिए हैं इस जोड़े ने अपनी संगीत में खूब धमाल मचाया था कृति ने अपनी संगीत के लिए बेहद ही खास ब्लू रंग का लहंगा कैरी किया था जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं वहीं पुलकित ने ब्लैक कलर की कढ़ाई वर्क वाली शेरवानी पहनी थी जिसमें कृति के दूल्हे राजा बेहद हैंडसम लग रहे थे