कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इन दिनों से सुर्खियों में हैं दरअसल ये कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में है दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं खबरें हैं ये जोड़ा हरियाणा के मानेसर में शाही शादी करने वाला है ऐसे में चलिए दिखाते हैं वो खास होटल जहां पुलकित-कृति शादी के बंधन में बंधने वाले हैं कपल मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में सात फेरे ले सकता है बता दें कि ये 300 एकड़ में फैला हुआ लग्जरी होटल है इस आलीशान होटल में प्राइवेट पूल के साथ 4 प्रेसिडेंशियल विला और 100 डीलक्स सुइट्स हैं इसके अलावा इस होटल में गोल्फ कोर्स पार्क और स्पा जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं खबरों के अनुसार कपल अपने परिवार वालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा