लंबे समय तक एक दूसरे की डेट करने के बाद पुलकित और कीर्ति 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे

कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं

कपल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी दिखाई थीं

अब नई नवेली दुल्हन कीर्ति खरबंदा ने हल्दी सेरेमनी की भी तस्वीरें शेयर की हैं

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर के कैप्शन में बताया कि उनकी हल्दी थोड़ी अनकंवेंशनल रही

हल्दी सेरेमनी में कपल ने कुछ अलग ट्राई करते हुए हल्दी की जगह मुल्तानी मिट्टी यूज किया

दूल्हा और दुल्हन के स्किन को ध्यान में रखते हुए हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाया गया था

पीले कुर्ते में पुलकित डैशिंग लग रहे थे तो ऑरेंज शरारा सूट में कृति भी काफी सुंदर दिखीं

तस्वीरों में कपल चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का पैक लगाए हुए दिखा

हल्दी फंक्शन में दूल्हे राजा पूल में फूलों की माला पहनकर एंजॉय करते दिखे