पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को शादी करने वाले हैं दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स 13 मार्च से शुरू हो जाएंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मानेसर, गुरगांव में शादी करेंगे दोनों की शादी अरावली पहाड़ियों के बीच आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में होगी शादी पंजाबी रीति-रिवाज से पेस्टल थीम में होगी शादी में फिल्मी जगत के कईं बड़े सितारे नजर आ सकते हैं जिनमे फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, ऋचा चढ़ा, अली फजल के नाम हैं इनके साथ साथ मनजोत सिंह, लव रंजन, वरुण शर्मा भी शामिल हो सकते हैं कृति और पुलकित काफी लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं दोनों की लव स्टोरी पागलपंती मूवी के दौरान शुरू हुई थी