कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध गए हैं

दोनों ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की

फोटोज में दोनों पेस्टल कलर के जोड़े में नजर आए

कृति ने पिंक कलर का काफी खूबसूरत लेहंगा पहना

और मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ लुक कम्पलीट किया

दुल्हन के जोड़े में कृति काफी खूबसूरत लग रही थीं

वहीं पुलकित ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आए

पुलकित की शेरवानी में लिखा गायत्री मंत्र भी सब को काफी पसंद आया

दोनों ने साथ रस्में अदा करते हुए भी फोटोज शेयर की

फैंस को दोनों की फोटोज काफी पसंद आई