पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी आज दिल्ली में होगी शादी की रस्में 13 मार्च से शुरू हो गई थीं पुलकित ने खुद शादी का मेन्यू तैयार किया है मेन्यू में कई देशों के स्वादिष्ट पकवान शामिल हैं दिल्ली के छह मशहूर चाट भी मेन्यू में शामिल हैं भारत के अलग अलग क्षेत्रों के स्पेशल पकवान भी परोसे जाएंगे शादी पंजाबी रीति रिवाजों से होगी हल्दी सेरेमनी में नूर जोरा की गद्दा मंडली ने परफॉर्मेंस दी थी कृति और पुलकित लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे आज दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाएंगे