पुलकित सम्राट आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं लेकिन इस एक्टर ने बॉलीवुड से अपने करियर का डेब्यू नहीं किया था अभिनेता ने एकता कपूर के हिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की शो के दौरान पुलकित लीड किरदार लक्ष्य विरानी के रूप में नजर आएं थे फिर पुलकित ने टीवी से बड़े पर्दे की ओर रुख किया और सफल हो गए पुलकित और बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा के डेटिंग की खबरे चर्चा में थी लेकिन कीर्ति के पहले भी एक्टर के दिल में दो हसीनाएं राज कर चुकी हैं डेब्यू सीरियल के दौरान एक्टर और उनकी को–स्टार मौनी रॉय एक दूसरे को डेट करते थे लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया पुलकित सम्राट 2014 में श्वेता रोहिरा संग शादी के बंधन में बंधे लेकिन 2015 में कपल का तलाक हो गया लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 मार्च 2024 को कीर्ति खरबंदा और पुलकित ने सात फेरे लिए