सोनाली सहगल ने अपनी बेटी का नाम रखा शुकर, जानें क्या है इसका मतलब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonnalliseygall\Instagram

'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल हाल ही में मां बनीं

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी बेबी गर्ल का नाम रिवील कर दिया है

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

सोनाली ने बेटी के पैर संग अपने और पति आशीष सजनानी के हाथ से हार्ट बनाते हुए फोटो शेयर की और हाथ पर लिखा है शुकर

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

तो वहीं पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शुकर ए सजनानी 27 नवंबर 2024

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

हम अपनी खूबसूरत बेटी शुकर का परिचय दे रहे हैं

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

नाम का मतलब बताते हुए लिखा, एक ऐसा नाम जो उस आभार का प्रतीक है जिसे हम जीवन भर अपने दिलों में रखते हैं और शुकर हमारा छोटा सा चमत्कार है

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

सोशल मीडिया पर सोनाली का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

कपल ने सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का नाम रिवील किया

Image Source: कपल ने सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का नाम रिवील किया

इस फोटो में बेटी के पैर नजर आए रहे हैं. जिसे न्यूली पेरेंट्स ने प्यार से पकड़ा हुआ है

Image Source: sonnalliseygall\Instagram