लड़कियां मेरी दीवानी थीं, आर माधवन ने बताया कैसे बचाई अपनी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @actormaddy

अभिनेता आर माधवन की शादी को लगभग 25 साल हो चुके हैं

Image Source: @actormaddy

वह एक खुशहाल शादी-शुदा जीवन जी रहे हैं

Image Source: @actormaddy

आर माधवन ने फिल्मों में हिट हो जाने के बाद सरिता से शादी की

Image Source: @actormaddy

माधवन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर डिवोर्स लॉयर वंदना शाह से बातचीत की

Image Source: @actormaddy

वह बताते हैं कि उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग के कारण पत्नी सरिता काफी इनसिक्योर महसूस करने लगी थी

Image Source: @actormaddy

यही कारण काफी होता है कि किसी शादी में दूरियां पैदा करने का

Image Source: @actormaddy

माधवन आगे बताते हैं कि उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में सलाह ली

Image Source: @actormaddy

उन्होंने माधवन को उनकी इनकम का ज्वाइंट अकाउंट बनाने को कहा

Image Source: @actormaddy

माधवन ने ऐसा किया इससे सरिता को भी लगने लगा कि मेरी इनकम उनकी भी है और शादी टूटने से बच गई

Image Source: @actormaddy@actormaddy