न वर्कआउट, न सर्जरी, 21 दिन में कुछ इस तरह

फैट से फिट हुए आर माधवन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @actormaddy1

एक्टर आर माधवन ने फैट टू फिट होने के

टिप्स बताए हैं

Image Source: @actormaddy1

माधवन ने बिना किसी वर्कआउट, दौड़, दवा और सर्जरी के

अपने पेट की चर्बी कम की

Image Source: @actormaddy1

आर माधवन ने बताया कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से उन्हें वजन कम करने

और फिटनेस बनाए रखने में मदद मिली है

Image Source: @actormaddy1

उन्होंने खाने को ठीक तरीके से खाना शुरू किया

पानी ज्यादा पिया

Image Source: @actormaddy1

और शाम को 7 बजे से पहले ही डिनर

करने का रूटीन बनाया

Image Source: @actormaddy1

एक्टर ने बताया कि उन्होंने खाने को अच्छे से चबाकर खाया

Image Source: @actormaddy1

आखिरी मील शाम को पौने सात बजे तक खाना (सिर्फ पका हुआ खाना, दोपहर

तीन बजे के बाद कच्चा खाना बिल्कुल नहीं)

Image Source: @actormaddy1

सुबह-सवेरे लंबी वॉक और रात में गहरी नींद (सोने से 90 मिनट

पहले कोई स्क्रीन टाइम नहीं)

Image Source: @actormaddy1

ऐसा करने से महज 21 दिन में उनका

वजन कम हो गया

Image Source: @actormaddy1