राजकुमार हिरानी के निर्देश में बनी फिल्म 3 इडियट्स वाकई मजेदार थी

2009 में रिलीज हुई फिल्म को दर्शक आज भी उसी एक्साइटमेंट से देखते हैं

आर. माधवन ने हाल ही में फिल्म के सेट का एक किस्सा सुनाया

फिल्म के एक सीन में तीनो नशे में होते हैं और वायरस के साथ बद्तमीजी करते हैं

माधवन ने बताया इस सीन को रियल दिखाने के लिए आमिर खान ने शराब पीकर एक्टिंग करने का सुझाव दिया

एक्टर ने बताया उन्होंने आमिर खान के बात मानकर शराब पी ली ताकि सीन के दौरान एक्टिंग नेचुरल लगे

अभिनेता के अनुसार बेंगलुरू के ठंडे मौसम की वजह से शराब का उल्टा असर हो गया

शूटिंग के वक्त तीनों को लग रहा था वह नॉर्मल एक्ट कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं था की वह लाइंस बोल नहीं पा रहे हैं

माधवन को लगा वह बेस्ट शॉट देंगे लेकिन नशे के वजह से सारी प्लानिंग उल्टी पड़ गई

आर माधवन हालिया रिलीज फिल्म शैतान में अपनी दमदार एक्टिंग के वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं