राज मूवी में मालिनी का किरदार काफी फेमस हुआ था

मालिनी मालिक का रोल एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने प्ले किया था

मूवी में मालिनी आदित्य यानि डीनो मोरिया के प्यार में पड़ जाती हैं

और फिर दोनों के बीच काफी इंटिमेट और रोमांटिक सीन्स देखने को मिलते हैं

मालिनी शर्मा की एक्टिंग की मूवी में काफी तारीफ हुई थी

और तो और उनकी खूबसूरती के चर्चे भी हर जगह थे

मालिनी ने प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी और 2001 में तलाक भी हो गया

मूवीज में आने से पहले वो एक मॉडल थीं और राज से ही उन्होंने डेब्यू किया था

हालांकि डेब्यू फिल्म के बाद ही मालिनी ने इंडस्ट्री छोड़ दी

अब मालिनी कहां हैं इसका आईडिया किसी को नहीं है