मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली रेचल बनी पहली भारतीय, देखें फोटोज रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहले भारतीय बन चुकी हैं 20 साल की रेचल जालंधर, पंजाब से हैं 2022 में उन्होंने मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड कम्पटीशन जीता था और 2024 में उन्होंने मिस ग्रैंड इंडिया कम्पटीशन भी जीता रेचल ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए खुशी जताई उन्होंने कहा कि भारत का पहला क्राउन उन्होंने जीत लिया है और वे वादा करती हैं कि उनपर विश्वास रखने वालों को वे निराश नहीं करेंगी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल रेचल गुप्ता दिखने में बेहद ही स्टनिंग हैं उनकी फोटोज पर उनके फैंस खूब प्यार बरसातें हैं