कल अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी हुई सेरेमनी में जाह्नवी ये स्टनिंग येलो साड़ी पहन कर पहुंची वहीं सारा अली खान इस बेहद ही गॉर्जियस लहंगे में नजर आईं अनन्या पांडे को इस बेहद ही खूबसूरत अनारकली में देखा गया सारा और अनन्या ने इस लुक में जमकर फोटोज भी खिंचवाई सेरेमनी के बाद हल्दी में सने हुए रणवीर सिंह भी दिखे सलमान खान को भी इस ऑरेंज कुर्ते में देखा गया मानुषी छिल्लर भी इस खूबसूरत लुक में स्पॉट हुईं जवान के डायरेक्टर एटली को भी स्पॉट किया गया अनिल अंबानी ने भी पत्नी टीना संग हल्दी में खूब मस्ती की राहुल वैद्य और दिशा परमार भी फंक्शन में नजर आए फंक्शन में औरी भी इस ब्लू कुर्ते में नजर आए