अनंत-राधिका का मेहंदी फंक्शन शुरू हो चुका है और नीता अंबानी का ये ग्लैमरस लुक भी सामने आ चुका है इस गोल्डन कलर के सूट में नीता काफी खूबसूरत लगीं उनका ये रॉयल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है वहीं फंक्शन पर आकाश और मुकेश अंबानी भी नजर आए दोनों ने पैप्स के सामने जमकर पोज दिए राधिका मर्चेंट के पेरेंट्स भी फंक्शन में स्पॉट हुए व्हाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन की ड्रेस में शैला काफी गॉर्जियस लगीं राधिका की बहन अंजलि भी लहंगे में काफी खूबसूरत लगीं टीना अंबानी भी बहू कृषा संग फंक्शन पर पहुंची