विदाई में फूट-फूटकर रोईं राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं दोनों की शादी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं उसी के साथ राधिका की विदाई की वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई है वीडियो में राधिका के साथ अनंत और मुकेश अंबानी नजर आ रहे हैं और राधिका रोती-रोती रस्म निभाती आगे बढ़ रही हैं वहीं राधिका को देख उनके ससुर मुकेश अंबानी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए वीडियो पर लोग राधिका और अनंत पर खूब प्यार बरसा रहे हैं राधिका की पिता वीरेन मर्चेंट संग ये फोटो भी काफी वायरल हो रही है और विदाई के दौरान मां के साथ ये फोटो भी लोगों को खूब पसंद आई