युध्रा में नेगेटिव कैरेक्टर का पड़ा था दिमाग पर असर, राघव जुयाल का खुलासा सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की युध्रा रिलीज हो चुकी है युध्रा को लेकर राघव जुयाल काफी चर्चा में हैं फिल्म में राघव अपने किरदार किरदार के चलते लोगों का दिल जीत रहे हैं लेकिन अपने इस रोल की वजह से एक्टर की ऐसी हालत हो गई थी दरअसल युध्रा में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया है जिसका असर राघव की मेंटल हेल्थ पर पड़ा एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया मैंने महसूस किया कि कई बार पैकअप के बाद मैं बेचैन हो जाता था शूटिंग पूरी होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इस किरदार ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया है मुझे महसूस हुआ कि मुझे खुद को समय देकर आराम करना चाहिए इसलिए मैं उत्तराखंड गया था उन्होंने ये भी बताया कि मेरी फैमिली मेरे अंदर चेजेंस देखकर परेशान हो गई थी