राहुल रॉय फिल्म आशिकी से रातोंरात स्टार बन गए थे

राहुल रॉय प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते थे

राहुल का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा एक्टर का नाम पूजा भट्ट के साथ जुड़ा था

दोनों जानम, जुनून और फिर तेरी कहानी याद आई जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे

राहुल रॉय का नाम मनीषा कोइराला से भी जोड़ा गया था

दोनों ने साथ फिल्म मझधार और अचानक में स्क्रीन शेयर किया था

इसके बाद राहुल की जिंदगी में एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन आई

कुछ समय बाद ये रिश्ता भी खत्म हो गया

इसके बाद एक पार्टी के दौरान राहुल की मुलाकात राजलक्ष्मी खानविलकर से हुई

राजलक्ष्मी के साथ नजदीकिया बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिकी