इस सुपरस्टार ने 25 साल की उम्र में दी थीं दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड्री स्टार राज कपूर थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1935 में इंनकलाब से की थी राज कपूर ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था उन्होंने 25 साल कि उम्र में अंदाज और बरसात फिल्म में काम किया था दोनों ही फिल्मों ने 3 महीनों में अच्छी खासी कमाई कर ली थी 2 साल बाद अवारा को रिलीज किया गया था और वो भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी आवारा और भूत पुलिस को कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहा गया था फिल्में नॉमिनेट भी हुई थीं लेकिन ये दोनों फिल्म अवॉर्ड जीतने में असफल हो गई थी 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी