जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

70-80 के दशक में जीनत अमान मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं

करियर के शुरुआत में ही उन्होंने देव आनंद के साथ अपनी जोड़ी से फैंस के साथ- साथ मेकर्स का भी दिल जीत लिया था

एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं

जीनत अमान ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने इतिहास रच दिया

साल 1978 में एक्ट्रेस ने एक फिल्म में ऐसा किरदार निभाया था जो उनकी इमेज से अलग था

जीनत अमान ने खुद कपिल शर्मा शो पर इस बात का खुलासा किया था

एक्ट्रेस ने कहा जब वह उनके घर रूपा का गेटअप लेकर पहुंची तो राज कपूर के होश उड़ गए थे

राज कपूर ने जीनत को इस लुक में देखते ही फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए साइन कर लिया था

साथ ही उन्होंने उसी वक्त जीनत को सोने के कुछ सिक्के भी दिए थे