राजेश खन्ना अपने दौर के बहुत ही फेमस एक्टर थे

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे

अंजू ने शादी से इंकार किया, जिससे दोनों का रिश्ता टूट गया

फिर जल्दबाजी में राजेश ने 15 साल छोटी डिंपल से शादी करने का फैसला लिया

शादी के दिन अंजू को जलाने के लिए राजेश उनके घर के नीचे से बारात लेकर गए थे

राजेश ने अपनी शादी के दिन अंजू घर के बाहर जमकर डांस किया था

अंजू और राजेश के बीच ब्रेकअप के 17 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई थी

बाद में धीरे-धीरे पार्टियों में मिलने के दौरान दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हुई

अंजू ने एक इंटरव्यू में राजेश को ओल्ड फैशन बताया था

अंजू ने कहा था कि राजेश बेहद पोजेसिव और रूढ़िवादी सोच के थे